प्रदेश के अधिकांश जिलों में आने वाले कुछ दिनों में मौसम साफ बना रहेगा। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में सुबह हल्का कोहरा छाये रहने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी 11 और 12 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना है।