अगस्त 5, 2024 4:09 अपराह्न

printer

प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर जारी

प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे नर्मदाबेतवा सहित सभी नदियां उफान पर है। मंडला सिवनी डिंडौरी में लगातार बारिश से बरगी बांध के 17 गेट कल खोल दिए गए। रायसेन में बारना बांध के गेट खोले गए है। आगरमालवा जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए कलेक्टर द्वारा समस्त पुल-पुलिया एवं रपटो पर संबंधित विभागों को बेरिकेट तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये है। वही कुंडलिया डैम के दो गेट खोले गए हैं।

 

रीवा में जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम के नंबर 07662-255143 पर किसी भी प्रकार की बाढ़ से संबंधित सूचना दी जा सकती है। बकिया बांध के 14 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है जिससे टमस नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। सतना में  उचेहरा विकासखण्ड के नरहटी गांव में बाढ के पानी से टापू में व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ की लाइफ वोट भेजकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। निवाड़ी जिले में ओरछा में बेतवा और जामनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

 

यहां माता टीला बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। विदिशा अशोकनगर स्टेट हाईवे बंद हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने  रायसेनसीहोररतलामदेवासआगरमालवामंदसौरनीमचदमोहसागर और कटनी जिलों के लिये अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।