मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:34 अपराह्न

printer

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। कई स्थानों पर सौ मिलीमीटर से लेकर दो सौ पैंतीस मिलीमीटर तक बारिश हुई है। सीवान के बड़हरिया में रिकॉर्ड दो सौ पैंतीस दशमलव चार मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्णियां और कटिहार जिले में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, अररिया और किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य के शेष हिस्सों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी पटना समेत कई स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर निचले इलाकों में लगातार हुई बारिश से जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।