छत्तीसगढ़ के अट्ठारह जिलों में भी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान-पीएम जनमन शुरू किया गया है। इसके तहत विशेष पिछड़ी जनजातीय बैगा, पहाड़ी कोरवा, कमार, अबूझमाड़िया और बिरहोर बहुल बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इन जिलों में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आगामी सितम्बर माह में मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन का आयोजन होगा। सितम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के साथ संवाद करेंगे।
इस अभियान के दौरान, अन्य योजनाओं के लिए आधार कार्ड, सामुदायिक प्रमाण पत्र, जन धन खाते और वन अधिकार अधिनियम के लाभार्थियों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि और सिकल सेल रोग के रोगियों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पीवीटीजी लाभार्थियों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।