प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आज पांच विधानसभा क्षेत्रों में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये।
आज अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा और बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा मीरापुर सीट से पांच प्रत्याशियों, कुंदरकी से एक, गाजियाबाद से दो और फूलपुर से दो प्रत्याशियों ने आज पर्चा दाखिल किया।
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है लेकिन भाजपा की तरफ से अभी तक उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।