मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 7:46 अपराह्न

printer

प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। मिर्ज़ापुर के 397 मंझवा विधानसभा उप निर्वाचन के लिये आज 10 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। मझवां सीट के लिए अब तक कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। बहुजन समाज पार्टी ने आज प्रदेश की करहल विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

 

बसपा ने इस सीट से अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर सपा तेजप्रताप यादव को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

 

इसके साथ ही सपा ने अब तक कुल छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने अभी उपचुनाव के लिए प्रत्य़ाशियों के नामों का एलान नहीं किया है। इन सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा। उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक अहम बैठक की। 

 

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हुई बैठक में टीम-30 को उपचुनाव में सभी 9 सीटें जीतने का टारगेट दिया। बैठक में सभी 9 सीटों को जीतने के प्लान पर रणनीति तैयार की गयी। बैठक में जिन-जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां के प्रभारी मंत्रियों, जिला अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक-एक बूथ को मजबूत करने पर मंथन किया गया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री संगठन के साथ सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से कार्य करें। उपचुनाव को लेकर पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों को जल्द ही अंतिम रूप देने वाली है। वहीं पार्टी ने उपचुनाव में रालोद को एक सीट दी है।

 

उधर समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संशोधित मतदाता सूची उपलब्ध कराने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है।