मई 6, 2024 7:49 अपराह्न

printer

प्रदेश की 14 सीटों पर होने वाले 5वें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि आज समाप्त

प्रदेश की चौदह लोकसभा सीटों पर होने वाले पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गई। इस चरण के लिये विभिन्न दलों के कुल 296 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें 149 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गये थे। नाम वापसी के आखिरी दिन हमीरपुर में किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है। यहां भाजपा, सपा कांग्रेस गठबंधन, बसपा सहित कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 20 मई को मतदान होगा।