अप्रैल 19, 2024 7:33 अपराह्न

printer

प्रदेश की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना कल जारी होने के साथ ही प्रदेश की 13 सीटों-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन संसदीय क्षेत्रों में पत्र 25 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकेंगे। मतदान आगामी 13 मई को कराया जायेगा। इन 13 संसदीय सीटों के लिये नामांकन इसके साथ ही लोकसभा के तीसरे चरण के लिए भी नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण में प्रदेश की 10 संसदीय सीटों-संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं और बरेली और आंवला में 7 मई को वोट डाले जायेंगे। तीसरे चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख थी।