प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। वोटों की गिनती सभी सीटों पर एक साथ 4 जून को होगी. रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में होगी। इसके लिए लगभग 600 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं।
अनूपपुर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के संबंध में संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में कल एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संसदीय क्षेत्र शहडोल के सभी अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
खण्डवा में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों एवं माईक्रो आब्जर्वर को 24 मई को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सीहोर जिले में मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने अधिकारीयों को दायित्व सौंपे है।
नीमच में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने आज एक बैठक में मतगणना की आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की ।
गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर में आज सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रोऑर्व्जवर का प्रथम प्रशिक्षण हुआ।