स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश की सभी पाठशालाओं में 11 दिसम्बर को महाकवि सुब्रमण्यम भारती जयंती मनाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश की पाठशालाओं में जयंती समारोह की श्रंखला 4 दिसम्बर से प्रारंभ हो गयी हैं।
समारोह के दौरान ’भारतीय भाषा उत्सव’ की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। प्रदेश में विभिन्न अंचलों में लोक भाषाएं बोली जाती हैं। इन भाषाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच में प्रतियोगिता के आयोजन किये जाने के लिये भी कहा गया है।