छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों को दिए जा रहे पोषण-आहार और अन्य सुविधाओं की नियमित जांच कर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा।
श्रीमती राजवाड़े ने अधिकारियों से कहा कि महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, रेडी-टू-ईट, नोनी सुरक्षा योजना, शुचिता योजना और बाल संदर्भ योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले। उन्होंने गर्भवती, शिशुवती माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन लेने को कहा।
बैठक में अधिकारियों ने विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी।