मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2024 8:26 अपराह्न

printer

प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश

छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों को दिए जा रहे पोषण-आहार और अन्य सुविधाओं की नियमित जांच कर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा।

 

श्रीमती राजवाड़े ने अधिकारियों से कहा कि महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, रेडी-टू-ईट, नोनी सुरक्षा योजना, शुचिता योजना और बाल संदर्भ योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले। उन्होंने गर्भवती, शिशुवती माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और वजन लेने को कहा।

 

बैठक में अधिकारियों ने विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी।