प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश और प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन और उत्कृष्ट विचार संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
वहीं, कल बुद्ध पूर्णिमा को लेकर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बुद्धम शरणम गच्छामि की गूँज के साथ बुद्ध पूर्णिमा का महोत्सव आज से शुरू हो गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बौद्ध भिक्षु आज शाम विशेष पूजा करेंगे।
बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज सायं काल से महापरिनिर्वाण स्थल पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा विशेष पूजा की जा रही है। यह विशेष पूजा हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार और बौद्ध दर्शन के मर्मज्ञ महापण्डित राहुल सांकृत्यायन की प्रेरणा से कुशीनगर के बौद्ध भिक्षु भंते चन्द्रमणि ने शुरू की थी। तबसे यह विशेष पूजा अपनी पूरी गरिमा के साथ प्रतिवर्ष आयोजित होती रही है।यह विशेष पूजा देशी एवं विदेशी पर्यटकों, बौद्ध भिक्षुओं तथा स्थानीय जनता के लिए श्रद्धा एवं आकर्षण का केन्द्र है।रात में धम्म देशना का कार्यक्रम होगा। कल प्रातः महापरिनिर्वाण मंदिर से रथयात्रा परिभ्रमण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं।
Site Admin | मई 22, 2024 8:07 अपराह्न
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश और प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बधाई दी