प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जिसमें कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस दौरान परेड की भी रिहर्सल की गई।
स्वतंत्रता दिवस पर कल लखनऊ में एक साथ राष्ट्रगान होगा। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 52 सेकंड के लिए शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल रेड हो जाएंगे और एलईडी स्क्रीन पर राष्ट्रगान का प्रसारण होगा। इसके अलावा लखनऊ के थियेटरों में देशभक्ति की फिल्में निःशुल्क दिखाई जाएंगी। प्रदेश के डीजीपी प्रशान्त कुमार ने राज्य में कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।