मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 8:03 अपराह्न

printer

प्रदेश की बुधनी और विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए

प्रदेश की बुधनी और विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए। विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से होगा।

 

इधर, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने नामांकन दाखिल किया। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेता पहुंचे। श्री पटेल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से होगा।

 

विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन से पहले रोड शो हुआ। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी को जनता का भरपूर स्नेह मिल रहा है.

                 

वहीँ, बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन से पहले जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा पर लगाम लगाने की अपील की ।

              

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर नामांकन का कल आखिरी दिन है। इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे।