पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रदेश की पांच आर्द्रभूमि को रामसर साइट घोषित किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की बैठक यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत तिरहुत के मोनिकामन और नरसुन चौर, बेगूसराय का कठियो चौर, मोतिहारी की सरोतर झील और भोजपुर का सुईया भागर को शामिल किया गया है।
Site Admin | सितम्बर 10, 2024 3:00 अपराह्न
प्रदेश की पांच आर्द्रभूमि को रामसर साइट घोषित किया जायेगाः जलवायु मंत्री
