मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 29, 2024 7:48 अपराह्न

printer

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पूरा

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पूरा होने के बाद कल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से 22 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। यहां से कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

 

इनमें 12 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया है। वहीं  सीसामऊ विधानसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच में पांच उम्मीदवारों के पर्चे गड़बड़ मिलने पर उन्हें खारिज कर दिया गया। अब इस सीट से छह उम्मीदवार उपचुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा कुंदरकी और गाजियाबाद सीट पर 14, मझंवान सीट पर 13, फूलपुर और कटेहरी सीट पर 12, करहल पर सात, खैर सीट पर पांच प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं।

 

उपचुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। वहीं आज से उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची 2025 का पुनरीक्षण शुरू कर दिया है जो 28 नवम्बर तक चलेगा।