मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 9:00 अपराह्न

printer

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन समाप्त

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन अबसे थोड़ी देर पहले समाप्त हो गया। आज आखिरी दिन अलग अलग सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।

 

प्रयागराज में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने पर्चा भरा। इस मौके पर भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। अम्बेडकरनगर के कटेहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पर्चा दाखिला कार्यक्रम में भाजपा नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हिस्सा लिया ।

 

मैनपुरी जिले के करहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने नामांकन किया। इस मौके पर भाजपा नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे। मिर्जापुर जिले के मझवां सीट से भाजपा प्रत्याशी सुचिष्मिता मौर्य और समाजवादी पार्टी से ज्योति बिंद ने नामांकन दाखिल किया।

 

इसके अलावा वहां से आधा दर्जन से अधिक अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा। मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने पर्चा भरा । इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।