प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर कल अधिसूचना लागू होने के बाद से ही नामांकन पत्र के लिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज मिर्जापुर जिले के मंझवा विधानसभा क्षेत्र के लिए दस लोगों ने कुल बाइस नामांकन पत्र लिए।
नामांकन की अन्तिम तिथि पच्चीस अक्टूबर है, जबकि नाम वापसी तीस अक्टूबर तक की जा सकेगी। तेरह नवम्बर को मतदान होगा।