नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते प्रदेश की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गंगा, कोसी, महानंदा, बागमती, कमलाबलान और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके अलावा कई छोटी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुयी है। पूर्वी चंपारण में लालबकैया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से फुलवरिया घाट पर बना डायवर्जन बह गया। इससे पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिले के बीच आवागमन प्रभावित हुआ है।
इधर, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में भरथी गांव के पास बागमती नदी की मुख्यधारा पर निर्मित चचरी पुल पानी के दवाब से बह गया। मुजफ्फरपुर के औराई में बागमती नदी उफान पर है। नदी की दक्षिणी उपधारा में मधुबन घाट पर बना चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
इधर, अररिया जिले से होकर गुजरने वाली परमान, बकरा, रतवा और नूना नदी उफान पर है। नदियों का पानी कई निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है।