मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 6:39 अपराह्न

printer

प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है

प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक प्रदेश में 50  प्रतिशत मतदान हो चुका है। इनमें सर्वाधिक देवास में 52.11प्रतिशत मतदान हुआ वहीं इंदौर में सबसे कम 38.60 प्रतिशत वोट डाले गए है। उज्जैन में 49.71 प्रतिशत, मंदसौर में 50.39 प्रतिशत, रतलाम 51.13 प्रतिशत, धार 49.37 प्रतिशत, खरगौन में 51.48 प्रतिशत और खंडवा 48.15 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में 74 पुरुष और 5 महिलाओं सहित कुल 69 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी इंदौर में और सबसे कम 5 उम्मीदवार खरगौन सीट पर है।

हमारे संवाददाताओं ने बताया कि सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारे देखी जा रही है। तेज गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कई इंतजाम किए गए हैं। साथ ही मतदान प्रतिशत बढाने के लिए भी कई आकर्षक योजनाएं बनाई गई हैँ। आगरमालवा में आज हो रहे मतदान में नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा आकर्षक इनामी योजना रखी गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम 100 मतदाताओं के इनामी कूपन बॉक्स में डाले जाएगें तथा शाम 6 बजे मतदान समाप्ति अवसर पर मतदान दल द्वारा तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। इंदौर में आज सुबह 56 दूकान पर मतदाताओं के लिए निशुल्क नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।