मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:11 अपराह्न

printer

प्रदेश किसान कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक राजीव भवन शिमला में आयोजित हुई

प्रदेश किसान कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री सोहन वर्मा जी की अध्यक्षता में राजीव भवन शिमला में हुई जिसमें ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने पर विचार विमर्श किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यशील लोगों को किसान कांग्रेस में शामिल किया जाए तथा ब्लॉक स्तर से किसान कांग्रेस को सुदृढ़ करने बारे व्यापक निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सोहन वर्मा जी ने किसान कांग्रेस के 19 सूत्रीय मांग पत्र पर किसान कांग्रेस की 4 मांगों को पूरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का आभार व्यक्त किया इसमें प्रदेशाध्यक्ष ने कोर कमेटी को सुचित किया कि अगले 10 दिनों के अन्दर जिला अध्यक्षों और राज्य कार्यकारिणी कर दिया जाएगा।
बैठक में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा को एपीएमसी ज़िला बोर्ड में अध्यक्ष नियुक्त करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी और पार्टी अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह जी का धन्यवाद किया।
इस बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जितने भी किसान कांग्रेस के पदाधिकारी विभिन्न बोर्डों और निगमों की कमेटियों में सदस्य नियुक्त किए जाने पर किसान कांग्रेस कोर कमेटी ने माननीय मुख्यमंत्री जी और पार्टी अध्यक्षा जी का आभार प्रकट करते हैं