प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 9 दशमलव 3–7 प्रतिशत बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ गयी है। मौजूदा कीमतों पर, प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2011-12 में 38 हजार 497 रु
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए बताया कि 3 करोड़ 56 लाख डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य है. सौर उर्जा उत्पादन में भी प्रदेश देश में चौथे स्थान पर है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में, प्रदेश में प्रमुख फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। दलहन के उत्पादन में 42 दशमलव 6–2 फीसदी और तिलहन में 7 दशमलव 3–2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी।