मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 9:00 अपराह्न

printer

प्रदेश कांग्रेस ने आज रायपुर में विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया

छत्तीसगढ़ में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली कटौती और नकली खाद-बीज की बिक्री को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज रायपुर में विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंडरी स्थित मंडी गेट के पास एकत्र हुए। विधानसभा घेराव के पहले दिल्ली से रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभी नेताओं ने राज्य सरकार को लचर कानून व्यवस्था और बीते दिनों बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।
सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरियर तोड़कर विधानसभा पहुंचने की कोशिश की। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई। जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं। जबकि, कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।