प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नालागढ़ व देहरा उप चुनावों के लिये प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने बताया है कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये सोनिया चौहान, यशपाल तनाईक, इंद्रजीत सिंह,संजीता चौहान,संतोष शर्मा व बबिता ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह देहरा विधानसभा उप चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा को ग्राम पंचायत बधाल, ठौर, कनोल, चनोर व बस्सी का क्षेत्र सौंपा गया है,जबकि सरोज शर्मा,नसीमा बेगम, मनोज कुमार व अभ सिंह को देहरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है।