छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से बिजली की कीमतों में की गई आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की है। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री बैज ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से राज्य के इस्पात संयंत्र बंद है, जिसके कारण दो लाख से अधिक मजदूरों, ट्रांसपोर्टरों और इन उद्योगो से जुड़े अन्य लोगो के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
श्री बैज ने कहा कि प्रदेशभर में हो रही गायां की मौत और खुले घूम रहे मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं एक बड़ी समस्या बन गई है। इसे लेकर कांग्रेस सोलह अगस्त को प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में गौ-सत्याग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि चौदह अगस्त को कांग्रेस, प्रदेश के सभी वार्डों और गांवो में संविधान यात्रा निकालेगी।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 7:58 अपराह्न
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से बिजली की कीमतों में की गई 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की