प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश की माली वित्तीय हालात के लिए पूर्व भाजपा सरकार पूरी तरह दोषी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 70 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज व 12 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां विरासत में मिली है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना सरकार को एक बड़ी चुनोती है ।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले साल आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान सहना पड़ा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रदेश की कोई भी विशेष आर्थिक मदद नही की बाबजूद इसके प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देते हुए प्रदेश में आपदा से प्रभावित पुनःनिर्माण कार्य पूरे किए। इस दौरान प्रदेश के भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार को इस आपदा से निपटने के लिये अपना कोई भी सहयोग नही दिया।
सम्पन्न वर्ग को 125 यूनिट मुफ्त बिजली बंद करने के सरकार के फैसले पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार ने इसे तर्कसंगत बनाते हुए इस योजना को गरीब परिवारों को जारी रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ असल मे गरीब व पात्र परिवारों को ही मिलना चाहिए। उन्होंने भाजपा की कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह केवल राजनेतिक रोटियां ही सेंकती है असल मे उन्हें न तो प्रदेश के लोगों की कोई चिंता ही है और न ही प्रदेशहित की।