प्रदेश भर में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्साह का माहौल है। चमोली जिले के 50 खिलाड़ियों को कल होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है, जो प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि कल होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किये गए जिले के 50 खिलाड़ियों को आज गोपेश्वर से देहरादून के लिए रवाना किया गया।
वहीं हॉकी प्रशिक्षक जगदीश का कहना है कि जिले के खिलाड़ियों के लिए ये बेहतरीन अवसर है। इससे उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी और काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए देहरादून जाने वाले खिलाड़ियों में अलग की उत्साह और जोश देखने को मिला।