मार्च 6, 2025 4:32 अपराह्न

printer

प्रदेशभर में होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान जारी

प्रदेशभर में होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरिद्वार बस स्टैंड से हर की पैड़ी तक अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और खाने-पीने के सामान की दुकानों पर छापेमारी की।

 

इस दौरान विभाग की टीम मिठाई और खाने-पीने की दुकानों के साथ ही रेस्टोरेंट पर खाने के सामान की जांच कर सैम्पलिंग की गई। अनिमियतता पाए जाने पर कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।