प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जालौन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवायें और वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्में वितरित किये गये।
उधर, औरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिये स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।