दिसम्बर 29, 2024 7:53 अपराह्न

printer

प्रदेशभर में मन की बात कार्यक्रम को सुना गया

मन की बात कार्यक्रम को आज प्रदेशभर में सुना गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने देहरादून में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 117वां संस्करण सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आज भारत ‘आर्ट’ से ‘आयुर्वेद’ तक और ‘लैंग्वेज’ से लेकर ‘म्यूजिक’ तक वैश्विक स्तर पर छा रहा है।मन की बात में प्रधानमंत्री के बस्तर खेलों को जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी से खेलेगा भारत जीतेगा भारत का उपयोग करने की अपील की।उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की।