प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आज हमीरपुर में रैली निकालकर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े को हटाया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं सहारनपुर में पखवाड़ा के तहत प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर रंगोलियां बनाई गईं। इसके अतिरिक्त अन्य शहरों में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम शहरी भी जुड़ कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 9:04 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है
