प्रदेशभर में आज हरतालिका तीज का पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हमीरपुर में शोभायात्रा निकाली गई और तीन दिवसीय तीज मेले का शुभारम्भ किया गया। हरतालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।
हरतालिका तीज सुहाग का पर्व है। प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर बड़ी संख्या में प्रयागराज सहित आस पास के जनपद से आई व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर व्रत का प्रारंभ किया। हरतालिका तीज के अवसर पर बाजार में भी रौनक देखने को मिली महिलाएं पूजा पाठ के समान और शिव पार्वती की मूर्ति को खरीदारी करती नजर आईं। इसके अलावा तीज का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं घर पर शिव पार्वती की मूर्ति बनाकर सोलह श्रृंगार करके सामूहिक रूप से बैठकर पूजन और कथा का श्रवण किया।