उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजधानी देहरादून सहित 13 शहरों में वायु गुणवत्ता की जांच के लिए, ए.क्यू.आई की 24 घंटे थर्ड पार्टी मानिटरिंग शुरू कर दी है। इस तरह दीपावली से पहले और बाद में विभिन्न स्थानों पर वायु प्रदूषण की स्थिति परखी जाएगी।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश और टिहरी में एक्यूआई की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है, जो सात नवंबर तक जारी रहेगी ।