मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 8:56 अपराह्न

printer

प्रथम फुटबॉल पावर नेशनल चौंपियनशिप के दोनों वर्गों में झारखंड की टीम चौंपियन बनी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 से 10 जून तक आयोजित प्रथम फुटबॉल पावर नेशनल चौंपियनशिप के दोनों वर्गों में झारखंड की टीम चौंपियन बनी है। झारखंड की अंडर 14 बालक टीम ने फाइनल में पश्चिम बंगाल को तीन-शून्य से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इसी आयु वर्ग में बालिका टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को एक के मुकाबले शून्य गोल से हराया। अंडर 17 आयु वर्ग की बालक टीम ने फाइनल में पश्चिम बंगाल को दो-एक से मात दी जबकि इस आयु वर्ग में झारखंड की बालिका टीम ने फाइनल में मध्य प्रदेश को छह-शून्य से हराकर खिताब हासिल किया।