प्रथम इंडिया मास्टर्स कप हॉकी प्रतियोगिता अब सेमीफाइनल के दौर में पहुंच चुकी है। इसमें, पुरुष और महिला- दोनों ही वर्गों में रोमांचक मैच होने वाले हैं। पुरुष वर्ग में आज तमिलनाडु का सामना चंडीगढ़ से और ओडिशा का सामना महाराष्ट्र से होगा। महिला वर्ग में कल तमिलनाडु की टीम ओडिशा के विरुद्ध मैदान में होगी, जबकि हरियाणा का सामना पंजाब से होगा।
तमिलनाडु, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा की महिला टीमें क्वार्टर फाइनल में मज़बूत प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। तमिलनाडु ने कर्नाटक को तीन-एक से हराया, जबकि ओडिशा ने केरल को दस-शून्य से मात दी। ओडिशा की इस जीत में सरिता लाकड़ा के पांच गोल और मिंज सरिता रोशन की हैट्रिक का शानदार योगदान रहा। वहीं, हरियाणा में हिमाचल को आठ-शून्य से और पंजाब ने महाराष्ट्र को तेरह-शून्य से हराकर जोरदार जीत हासिल की।
पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को दो-एक से हराया, जबकि चंडीगढ़ ने हरियाणा के साथ दो-दो से मैच बराबर करके अगले दौर में प्रवेश किया।