जनवरी 24, 2025 8:57 अपराह्न

printer

प्रत्‍येक राज्‍य में कृषि क्षेत्र के लिए अलग विद्युत पारेषण लाइनों की आवश्‍यकता है: मनोहर लाल

केंद्रीय बिजली और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि प्रत्‍येक राज्‍य में कृषि क्षेत्र के लिए अलग विद्युत पारेषण लाइनों की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने हैदराबाद में, तेलंगाना बिजली क्षेत्र की राज्‍य के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में कहा कि अगर राज्‍य सरकार कृषि क्षेत्र को निशुल्‍क बिजली की आपूर्ति करती है तो अलग पारेषण लाइन से जिम्‍मेदारी में वृद्धि होगी। उन्‍होंने मेट्रो रेल परियोजना के संदर्भ में अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने की आवश्‍यकता जताई। बैठक में तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, उप-मुख्‍यमंत्री मल्‍लु भट्टी विक्रमार्क, मुख्‍य सचिव शांति कुमारी तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।