प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में चल रहा है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह सम्मेलन भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दस वर्षों में 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है। श्री मल्होत्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था अगले चार वर्षों में वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की अध्यक्ष रवनीत कौर ने बताया कि यह सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें अर्थशास्त्री, शिक्षाविद और अन्य हितधारक अर्थशास्त्र पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा कानून क्षेत्र में नवीनतम शोध को बढ़ाना है।