दिसम्बर 18, 2025 1:16 अपराह्न

printer

प्रतिष्ठित मूर्तिकार राम वनजी सुतार का निधन

प्रतिष्ठित मूर्तिकार राम वनजी सुतार का कल देर रात उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे। श्री सुतार गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को डिजाइन करने के लिए प्रख्‍यात हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुतार के निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे एक उत्‍कृष्‍ट मूर्तिकार थे, जिनकी कला ने भारत को कुछ सबसे मशहूर स्मारक दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुतार के कार्यों को हमेशा भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की शक्तिशाली अभिव्यक्ति के रूप में सराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री सुतार के काम कलाकारों और नागरिकों दोनों को प्रेरित करते रहेंगे।

 

वर्ष 1925 में महाराष्ट्र के धुले जिले में जन्मे सुतार मुंबई के जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से गोल्ड मेडलिस्ट थे। संसद परिसर में ध्यान मुद्रा में बैठे महात्मा गांधी और घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी की मशहूर मूर्तियां उनकी बेहतरीन रचनाओं में से हैं। सुतार को वर्ष 1999 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें हाल ही में राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।