प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी उज्जैन में धार्मिक महत्व की पंचकोशी यात्रा का आयोजन 3 से 7 मई तक किया जाएगा। यात्रा के सफल और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ रात्रि भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई भी परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Site Admin | मई 2, 2024 3:10 अपराह्न