मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 3:48 अपराह्न

printer

प्रतिभा सिंह ने कंगना रानौत के किसान आंदोलन से जुड़े अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रानौत के किसान आंदोलन से जुड़े अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा को इसके लिए देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कंगना का बयान देश के अन्नदाताओं का घोर अपमान है जो किसी भी सूरत में सहन नही किया जा सकता।
 
 
प्रतिभा सिंह ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा है कि देश के किसानों ने भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को पहले ही देख लिया है और अब कंगना का बयान भाजपा की सोची समझी रणनीति का ही एक हिस्सा है।
 
 
उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने अपने एक बयान में कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है पर भाजपा का इस अपमानजनक बयान के लिए देश के किसानों से माफी न मांगना उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।