प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रानौत के किसान आंदोलन से जुड़े अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा को इसके लिए देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कंगना का बयान देश के अन्नदाताओं का घोर अपमान है जो किसी भी सूरत में सहन नही किया जा सकता।
प्रतिभा सिंह ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा है कि देश के किसानों ने भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को पहले ही देख लिया है और अब कंगना का बयान भाजपा की सोची समझी रणनीति का ही एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने अपने एक बयान में कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है पर भाजपा का इस अपमानजनक बयान के लिए देश के किसानों से माफी न मांगना उसके दोहरे चरित्र को उजागर करता है।