मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2023 9:16 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महोबा में कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की

महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज महोबा में कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की। इस मौके पर राज्यमंत्री ने बाल विकास परियोजना में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया और गोदभराई कार्यक्रम में शामिल हुईं। राज्यमंत्री ने कहा कि पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन में गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य “पोषण समृद्ध भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” बनाना है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को पोषण माह की शपथ दिलाई। उधर, जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 1 से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे पोषण माह में जनपद के सभी 1 हजार 815 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन पोषण सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष पोषण माह की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त  भारत है।