मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2024 3:48 अपराह्न

printer

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ को फिर से अस्तित्व में लाने के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, एनआइए ने झारखंड में 2 और असम में 2 स्थानों पर छापामारी की

प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ को फिर से अस्तित्व में लाने के आरोप में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, एनआइए ने झारखंड में 2 और असम में 2 स्थानों पर छापामारी की। इस कार्रवाई में खूंटी से बिनोद मुंडा उर्फ सुक्खवा को गिरफ्तार किया गया। पीएलएफआइ उग्रवादी बिनोद के खिलाफ दर्ज चार मामलों में एनआइए को उसकी तलाश थी। एनआइए की टीम ने तलाशी के दौरान दो वॉकी टॉकी, पांच मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 11 हजार रुपये नकद बरामद किया। इसके अलावा पीएलएफआइ से संबंधित दस्तावेज सहित कई आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। इससे पहले दो आरोपियों को तीन लाख रुपये नकद, हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनआइए ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने के मामले में मार्टिन केरकट्टा और पीएलएफआइ के अन्य सदस्यों के खिलाफ आइपीसी और यूए(पी)ए की धाराओं के तहत 11 अत्तूबर 2023 को मामला दर्ज किया था। एनआइए की जांच में यह बात सामने आयी है कि पीएलएफआइ को पुनर्जीवित करने के लिए पीएलएफआइ सदस्यों और कैडरों की ओर से झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों, व्यापारियों से जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटाया जा रहा था।