मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 10:28 अपराह्न

printer

प्रतिकूल मौसम के बावजूद बिहार में चुनाव प्रचार जारी

बिहार में प्रतिकूल मौसम के बावजूद आज राज्‍य विधानसभा का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चलता रहा। राज्‍य भर में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाते हुए अपने-अपने गठबंधन के उम्‍मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने गोपालगंज में एक चुनावी सभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों के कारण बिहार में चीनी मिलें फिर से खुल गई हैं और इथेनॉल के उत्‍पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों को उनके गन्‍ने के उचित दाम मिल सकें। श्री शाह ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के घोषणा पत्र का उद्देश्‍य बिहार को और विकसित बनाना तथा किसानों और महिलाओं को सशक्‍त करना है। उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव विधायकों को चुनने का ही नहीं है, बल्कि बिहार के भविष्‍य को तय करने का है।

 

श्री शाह ने चेतावनी दी कि अगर राष्‍ट्रीय जनता दल की सरकार सत्‍ता में लौटती है, तो बिहार में एक बार फिर जंगलराज आ जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा ने सिवान में चुनावी रैली को वर्चुअली संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय जनता दल-कांग्रेस का शासन बिहार में काला युग था। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍य मंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में नया अध्‍याय शुरू किया है।
जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के जनदाह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सा‍माजिक रूप से कमजोर वर्गों और गरीबों को सहायता दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राशि चार सौ रूपए से बढ़ाकर एक हजार एक सौ रूपए कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि गरीब परिवारों को एक सौ 25 यूनिट तक की बिजली नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराई जा रही है। मुख्‍यमंत्री ने लोगों से विपक्ष के बहकावे में नहीं आने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार मिलकर बिहार को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रही है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बेगूसराय के बचवाड़ा में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल के शासन में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार को केवल पलायन दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्‍व में एनडीए सरकार ने छोटे उद्योगों को तबाह कर दिया है।
महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार तेजस्‍वी प्रसाद यादव ने सिवान जिले के रघुनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने पटना जिले के मोकामा का उल्‍लेख करते हुए कहा कि चुनावी हिंसा के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन के उम्‍मीदवारों के पक्ष में दरभंगा के बहादुरपुर में चुनाव प्रचार किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्‍होंने मतदाताओं से इस समस्‍या के समाधान के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल-कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले गठबंधन को समर्थन देने की अपील की। सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने समस्‍तीपुर के कल्‍याणपुर में महागठबंधन के उम्‍मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया।