आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार गीत में संशोधन को लेकर दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय के निर्देश के बाद आज चुनाव आयोग से संपर्क किया। आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडे और पंकज गुप्ता सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में आयोग से मुलाकात की। बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे को दर्शाने वाले गीत पर दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई पर आपत्ति व्यक्त की। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा द्वारा लगाए गए कथित आपत्तिजनक पोस्टरों का मुद्दा भी उठाया।