जनवरी 8, 2026 6:47 पूर्वाह्न

printer

प्रगति तंत्र ने 50वीं बैठक के साथ हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

सक्रिय सुशासन और योजनाओं के समयबद्ध कार्यान्‍वयन के लिए प्रधानमंत्री के प्रमुख तंत्र प्र‍गति ने अपनी 50वीं बैठक के साथ महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धि हासिल की है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इस तंत्र का शुभारंभ किया था। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री की सीधी समीक्षा के कारण बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की समयबद्ध निगरानी और मुद्दों का समाधान संभव हुआ है। प्रगति ने केंद्र, राज्‍य और  मंत्रालयों को एकल डिजिटल मंच पर लाकर सहकारी संघवाद का सशक्‍त उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रगति से निर्णय लेने की प्रक्रिया, परियोजनाओं में देरी के कारणों का समाधान और जवाबदेही तय होने में मदद मिली है। इस विशेष श्रृंखला में आज हम महाराष्‍ट्र के सोलापुर सुपर थर्मल पॉवर स्‍टेशन पर नजर डालते हैं।