नवम्बर 6, 2024 12:37 अपराह्न

printer

प्रख्‍यात लोक-गायिका शारदा सिन्‍हा का अंतिम संस्‍कार पटना में राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा

बिहार की प्रख्‍यात लोक-गायिका शारदा सिन्‍हा का अंतिम संस्‍कार कल पटना में राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा। यह घोषणा मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने की। उनके पार्थि‍व शरीर को नई दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल से पटना लाया जा रहा है। शारदा सिन्‍हा के पुत्र और लोक गायक अंशुमन सिन्‍हा ने बताया कि अंतिम संस्‍कार पटना में गंगा नदी के तट पर स्थित गुलाबी घाट पर किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा कल पटना जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।