मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 10:18 पूर्वाह्न

printer

प्रख्‍यात मलयालम लेखक एम.टी. वासुदेवन नायर का निधन, केरल सरकार ने की राजकीय शोक की घोषणा

केरल सरकार ने कल रात कोझि‍कोड में प्रख्‍यात मलयालम लेखक एम.टी. वासुदेवन नायर के हुए निधन के बाद आज और कल राजकीय शोक की घोषणा की है। आज होने वाली मंत्रिमण्‍डल की बैठक और अन्‍य सरकारी समारोह स्थगित कर दिए गए हैं।

   

राज्‍यपाल आरीफ मोहम्‍मद खान ने ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से सम्‍मानित एम.टी. वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि एम.टी. का निधन मलयालम और भारतीय साहित्‍य दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

   

मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रख्‍यात लेखक वासुदेवन के निधन को राज्‍य विशेषकर मलयालम साहित्‍य के लिए एक बड़ी क्षति बताया है। उन्‍होंने कहा कि श्री वासुदेवन की रचनाएं राज्‍य के जीवन की सुन्‍दरता और जटिलताओं का चित्रण है। इस बीच, श्री वासुदेवन का अन्तिम संस्‍कार आज शाम कोझिकोड के मवूर रोड़ शमशान में किया जाएगा।