मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 3, 2024 7:37 अपराह्न

printer

प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए जन सहभागिता से वृक्षारोपण करना होगाः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए जन सहभागिता से वृक्षारोपण करना होगा। देहरादून में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान और ’हरेला’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि वृक्षारोपण से प्राकृतिक आपदाओं से बचाव होता है। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान भी प्रकृति के संरक्षण के लिए लाभदायक होगा। श्री धामी ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के साथ ही विकास भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि देहरादून के मोथरोवाला क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत 15 एमएलडी की क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड बनने के बाद देहरादून और आस-पास के शहरों में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला