पौड़ी जिले में वन विभाग ने बांज की पत्तियां एकत्रित कर वनाग्नि रोकने और खाद बनाने का काम शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा जंगल को बचाने और वनों से प्राप्त पत्तियों को खाद बनाकर नर्सरियों में उसका उपयोग करने और बाजार में बेचने के लिए नवाचार किया है। प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि मार्च और अप्रैल महीने में बांज की पत्तियां झड़ती हैं और सड़कों से लगे वन क्षेत्र में पत्तियों को जमा कर कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। इससे जंगलों को आग से बचाने के साथ ही विभाग को खाद भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में उपलब्ध खाद को बेच कर इसे आर्थिक संसाधन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।
Site Admin | मई 17, 2024 5:19 अपराह्न
पौड़ी में वन विभाग ने बांज की पत्तियां एकत्रित कर खाद बनाने का काम शुरू किया
