प्रदेश में समान नागरिक संहिता- यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया के तहत विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण दिया जा रह है। इसी कड़ी में पौड़ी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनमें रजिस्ट्रार और तहसीलों के रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। इस दौरान उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन का उद्देश्य व्यक्तिगत कानूनों में एक रूपता सुनिश्चित करना, समानता को बढ़ावा देना और कानूनी प्रक्रियाओं को सरल बनाना है।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 6:24 अपराह्न
पौड़ी में यूसीसी पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण
